46वें सरना फूल पत्रिका का विमोचन
सरहुल पूर्व संध्या पर 46वें सरना फूल पत्रिका का विमोचन किया गया. जिसमें आदिवासी परंपराओं, रीति-रिवाजों और सामाजिक विषयों पर विशेष आलेख प्रकाशित किए गए हैं. इस अवसर पर दो विश्वविद्यालयों और 33 आदिवासी छात्रावासों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम में मुंडारी, कुड़ुख, संथाली, खड़िया और हो भाषाओं के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य और एकल गीत नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मांदर, नगाड़ा और झांझ की थाप पर थिरकते कलाकारों ने माहौल को सरहुलमय बना दिया. इस समारोह में चार भाषाओं में एकल गीतों की प्रस्तुति भी हुई. जिसने सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर जीवंत कर दिया. पूरे आयोजन में आदिवासी परंपराओं की ध्वनी औऱ बांसुरी की सुरली आवाज से छठा बिखरी रही और सरहुल की हृदय से महसूस किया गया.तीन लोग हुए सम्मानित
शिक्षा और चित्रकारी के क्षेत्र मे योगदान देने के लिए लोघेर उरांव, इंडिगो एयरलाइंस के क्षेत्र में कार्यरत जेसिका उरांव औऱ फिल्म डोक्युमेंट्री के क्षेत्र में काम करने वाली निरंजन कुमार कुजूर को मंच पर सम्मानित किए गए. मौके पर डॉ रविद्र भगत (पूर्व वीसी) कुलपति अजित कुमार, डॉ हरी उरांव समेत श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय विभाग के प्रोफेसर व शोधार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-raised-questions-on-education-policy-in-an-article-written-in-hindu-bjp-rejected-it/">सोनियागांधी ने हिंदू में लिखे लेख में शिक्षा नीति पर सवाल उठाये, भाजपा ने खारिज किये…
Leave a Comment