Search

हातमा सरना स्थल में पारंपरिक रीति रिवाज से हुई सरहुल पूजा, पाहन ने घड़े में रखा पानी देख की भविष्यवाणी

सामान्य से कम बारिश होगी Ranchi :  झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मोरहाबादी स्थित हातमा सरना स्थल सहित शहर के अखड़ा व अन्य सरना स्थलों में परंपरागत रीति-रिवाज से सरहुल की पूजा संपन्न हुई. हातमा सरना स्थल में मुख्य पाहन जगलाल ने उपवास रखकर विधि-विधान के साथ सरहुल की पूजा की. मौके पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलु मुंडा, बलकु उरांव समेत दर्जनों सरना धर्मावलंबियों मौजूद रहे.
इस मौके पर पांच मुर्गों की बलि दी गयी, जो विभिन्न देवताओं और परंपराओं का प्रतीक माने जाते हैं : 
लाल मुर्गा :  ग्राम देवता के सम्मान में सफेद मुर्गा :  सूर्य भगवान को अर्पित माला मुर्गी : खेत-खलिहान की समृद्धि के लिए काली मुर्गी : बुरी आत्माओं को शांत करने के लिए गोली मुर्गी :  पूर्वजों की याद में

इस वर्ष सामान्य से कम बारिश होने की संभावना 

इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मुख्य पाहन ने दोपहर 12:05 मिनट पर बीती शाम घड़े में रखा पानी देखकर भविष्यवाणी की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. धार्मिक अनुष्ठान के दौरान, पाहन का पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए उन्हें घड़े पर रखे पानी से नहलाया गया. इस अवसर पर चंपाई सोरेन ने आदिवासियों की पवित्रता और आस्था पर प्रकाश डाला.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp