Search

सरहुल शोभायात्रा 24 मार्च को, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

रांची की सरहुल शोभायात्रा को पहला स्थान दिलाना है : अजय तिर्की Ranchi : सिरम टोली स्थित सरना स्थल में सोमवार को न्यू गार्डेन सरना समिति और केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधियों ने सरहुल शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक की. अध्यक्षता करते हुए अजय तिर्की ने कहा कि 24 मार्च को सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जुलूस हातमा से शुरू होगा, जो सिरम टोली सरना स्थल तक जाता है. शोभायात्रा के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. उन्होंने कहा कि देश में रांची की सरहुल शोभायात्रा का पांचवां स्थान है. इसको पहला स्थान दिलाया जाएगा. इसके लिए सभी आदिवासी संगठनों को एकजुट होने के लिए कहा गया.

डीजे साउंड का कम इस्तेमाल किया जाएगा- प्रवीण उरांव

बताया गया कि दूरदराज से आने वाली खोड़हा मंडली के लिए नगर निगम बस की सुविधा उपलब्ध करायेगा. धर्म गुरु प्रवीण उरांव ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में धर्मावलंबियों को पारंपरिक वेश भूषा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ खोड़हा के रूप में शामिल होना चाहिए. जुलूस में डीजे साउंड का कम इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि इससे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का महत्व कम हो जायेगा. अजीत उरांव ने कहा कि नगर निगम द्वारा मौसम को देखते हुए सिरमटोली सरना स्थल में वाटर फ्रूफ पंडाल बनाया जाएगा. सुजाता चौक से लेकर पटेल चौक तक लाइट की उत्तम व्यवस्था की जायेगी. मेडिकल टीम और पुलिस टीम की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी. मौके पर नवनीत उरांव, अजय तिर्की, राजा हंस, शिबू तिग्गा, रमेशचंद्र उरांव, बसंत पाहन, रोहित पाहन, रंजीत उरांव, सुगिया कच्छप, सुनिता कच्छप, प्रकाश हंस, अरविन्द बाखला, गैना कच्छप, सोहन मुण्डा, कुंदरसी मुंडा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-congressmen-burn-effigy-of-amit-shah-in-protest-against-sending-police-to-rahul-gandhis-house/">धनबाद

: राहुल गांधी के घर पुलिस भेजने के विरोध में कांग्रेसियों ने अमित शाह का फूंका पुतला
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp