Search

सरिया बैंक लूटकांड, हजारीबाग के रिटायर्ड डीएसपी के घर पुलिस का छापा

Hazaribag : पिछले सोमवार को गिरिडीह के सरिया में हुए बैंक लूटकांड में हज़ारीबाग के सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. झारखंड पुलिस में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त डीएसपी के घर इस बाबत छापेमारी कर उनके पूरे घर को खंगाला गया है. छापामारी में आरोपी नहीं मिला और न ही उसके घर से लूटा हुआ पैसा. लेकिन गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं.  बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपितों ने पांच में से एक की पहचान हजारीबाग निवासी के रूप में की है और आरोपी का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है. इसे भी पढ़ें – रिम्स">https://lagatar.in/patients-have-to-wait-to-get-ct-scan-done-in-rims/">रिम्स

में सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों को करना पड़ता है इंतजार

सात लाख रुपये पिस्टल के बल पर लूट लिया गया था

सरिया थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में डकैती मामले में सात लाख रुपये पिस्टल के बल पर लूट लिया गया था. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया था और दो फरार बताये जा रहे थे. उनमें से एक की पहचान पूर्व डीएसपी के पुत्र के रूप में की गयी है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी थी. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/corona-infected-patients-increasing-in-jamshedpur-today-six-people-found-positive/">जमशेदपुर

में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, आज छह लोग पॉजिटिव मिले

देर रात गिरिडीह पुलिस आयी थी

पुलिस की मानें तो लूटकांड में शामिल 5 लोगों में से 3 लोग गोरहर थाना क्षेत्र की तरफ भागे थे, जबकि दो जंगल की तरफ निकल गये थे. सभी ग्रामीण रास्ते से हज़ारीबाग़ की तरफ आये थे. उन्हीं में से एक पूर्व डीएसपी का बेटा भी के होने की आशंका जतायी जा रही है. कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि देर रात गिरिडीह पुलिस आयी थी और उसने छापेमारी की. लेकिन ना ही पैसा की बरामद हुआ और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. इसे भी पढ़ें – चैनपुर">https://lagatar.in/in-chainpur-miscreants-robbed-the-finance-worker-absconded-with-money/">चैनपुर

में बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी से की लूट, रुपए लेकर फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp