Saria (Giridih) : देवकी हॉस्पिटल सरिया के सीईओ राजेश कुमार सिंह के ऑल इंडिया सर्जन एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश सचिव पद पर चयनित होने पर सरिया प्रखंड सवर्ण मोर्चा संघ ने उनका अभिनंदन किया. मंगलवार को उनके अस्पताल के निजी कार्यालय में समारोह का आयोजन कर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी.
मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक डॉ.राजेश सिंह ने सराहनीय सेवाएं दी हैं. उनके मृदुल स्वभाव, जनहित की भावना और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण को प्रतिनिधियों ने सराहा. साथ ही उनकी कार्यशैली और वंचितों के प्रति उनकी भावना की सराहना की.
इस मौके पर डॉ.राजेश सिंह ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग का यह नैतिक दायित्व बनता है कि दबे कुचले लोगों की आर्थिक मदद करें. यही मानव सेवा है. सम्मान समारोह का संचालन मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य रामावतार पांडेय ने किया.
कार्यक्रम में देवाशीष बादल, सत्येंद्र सिंह, आदित्य पांडेय, विजय सिंह, बैजनाथ सिंह, नकुल पांडेय, केदार पांडेय, रिंकू सिंह, रामावतार पांडेय, रामानुज सिंह, कुंदन सिंह, राहुल श्रीधर, रविंद्र पांडेय, जय प्रकाश सिंह, प्रभास आनंद, सूर्यदेव रंजन, सूरज सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडेय मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : तिसरी : सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को दिखाई देशभक्ति फ़िल्में