Saria(Giridih): ऑल इंडिया सर्जन एशोसिएशन के झारखंड चैप्टर की नई कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी में सरिया के सर्जन डॉ. राजेश सिंह को सचिव नियुक्त किया गया है. हजारीबाग की बैठक में नई कमिटी का गठन किया गया है. इस वर्ष नवम्बर तक डॉ सतीश मिर्धा अध्यक्ष बने रहेंगे वहीं डॉ आरएन सिंह इनके बाद पदभार लेंगे. कमिटी में डॉ पंकज बोदरा उपाध्यक्ष, डॉ सुजीत राज संयुक्त सचिव व डॉ बीएन प्रसाद कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. मई माह में पूरे झारखंड के सर्जनों का जुटान सरिया में होगा. ज्ञात हो कि राजेश सिंह ने कोरोना काल के दौरान खुद संक्रमित होने के बावजूद दर्जनों मरीजों को नया जीवन देने का कार्य किया हैं. डॉ राजेश सिंह को सचिव बनाए जाने पर दिनेश मोदी,दिनेश सिंह,विजय सिंह,रिंकू सिंह,सतीश कुमार,किसुन प्रसाद,रंजीत मंडल, निधु सिंह आदि लोगो ने बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : बिरनी: खराब पड़े चापानलों की मुखिया करवा रहीं मरम्मत