Search

चौपारण में सरकार गिरोह ने फिर दी दस्तक

अब महराजगंज में गोलीबारी, सीसीटीवी में वारदात कैद डॉ तौफीक आलम की क्लीनिक और कार पर फायरिंग के मामले में प्राथमिकी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे अपराधी : थाना प्रभारी Chouparan : चौपारण प्रखंड के महाराजगंज चौक के समीप डॉ तौफीक आलम की क्लीनिक और कार पर 19 जुलाई की मध्यरात्रि लगभग 12 बजे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ तौफीक आलम के पुत्र डॉ गजनफर ने बताया कि 20 जुलाई को दिन के लगभग 3 बजे उनके मोबाइल पर फोन करके बोला गया कि रात में उनके घर और कार पर गोली चली है, पैसा दो नहीं तो जान से मार देंगे. उसके बाद डॉ गजनफर डरे सहमे घटना की जानकारी घरवालों को दी. डॉ गजनफर ने यह भी बताया कि फोन पर घटना की जिम्मेदारी सरकार गिरोह ने ली है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dinobili-students-saw-advanced-technology-at-iit-ism/">धनबाद

: आईआईटी-आईएसएम में डिनोबिली के छात्रों ने देखी उन्नत तकनीक
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/dr-gajanfar-alam_755-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

डॉ गजनफर आलम ने बताया कि गोली फायरिंग की घटना उनकी क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. उसी के आधार पर विस्तार से जानकारी भी हुई. फुटेज खंगालने पर घटनास्थल से धमकी भरा एक पर्चा मिला है. उसमें लिखा है कि सभी व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि पैसा नहीं दोगे, तो अगली बार मौत होगी. अभी गोली चली है, बाद में जान दोगे. वहीं थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि घटना पर प्राथमिकी और कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. इसे भी पढ़ें :सीएम">https://lagatar.in/cm-will-inaugurate-free-skill-training-and-employment-incentive-transport-allowance-on-saturday/">सीएम

शनिवार को करेंगे फ्री कौशल प्रशिक्षण और राेजगार प्रोत्साहन-परिवहन भत्ता का शुभारंभ
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/cccc-1-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पहले भी हो चुकी है फायरिंग

महाराजगंज में फायरिंग की घटना के पूर्व एक जुलाई की रात लगभग 12 बजे ही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के घर के सामने फायरिंग हुई थी. उसकी भी जिम्मेदारी सरकार गिरोह ने ही ली थी. वहीं 25 दिसंबर 2022 को पत्रकार शशिशेखर की दुकान पर फायरिंग की घटना हुई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp