Search

रांची में सरना धर्म कोड आंदोलन 5 नवंबर को : सालखन

Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में पांच नवंबर को सेंगेल अभियान सरना धर्म कोड आंदोलन करेगा. बुधवार को रांची की पुरानी विधानसभा में सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि राज्य भर के सरना धर्म के लोग इसमें शामिल होंगे. कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार लूट और झूठ की सरकार है. नौकरी के नाम पर झूठे विज्ञापन निकालकर राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राज्य में सीएनटी एक्ट लागू है. इसके बावजूद नाम बदलकर जमीन खरीद-बिक्री की जा रही है. झारखंड के लोगों को नियोजन निति, स्थानीय नीति लागू करने के नाम पर सरकार ने ठगने का काम किया है. झारखंड में केवल राजनीति की जा रही है. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-ravi-nandan-kumar-convicted-in-fodder-scam-case-dies-in-birsa-munda-jail/">रांचीः

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रवि नंदन कुमार की बिरसा मुंडा जेल में मौत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp