Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर थानांगर्त करम टोली, नगड़ी थाना अंतर्गत होटवासी आदि जगहों पर सरना झंडा हटाकर उसकी जगह पर रामनवमी झंडा लगाए जाने के विरोध में 8 अप्रैल को रांची बंद बुलाया गया है. आज आदिवासी संगठनों ने पाहन महासभा के द्वारा पूर्व संध्या पर अलबर्ट एक्का चौक में मशाल जुलूस निकाला गया और सभी से सहयोग मांगा गया. इस मौके पर आदिवासी संगठनों ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की. इसके कारण गुस्सा और बढ़़ता जा रहा है. आदिवासी समाज अपने धर्म-संस्कृति पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर जरूरत पड़ी तो सीधी कार्रवाई से भी आदिवासी समाज पीछे नहीं हटेगा. वे लोग रांची जिला प्रशासन को समय भी दिया. मगर इतने दिन बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई. इसलिए अब मजबूरी बस यह रांची बंद आयोजित किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा. प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी है.
संगठनों ने लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में पाहन महासभा शिबू पाहन, जगदीश पाहन, बहादुर पाहन, जुड़ा पाहन, बसंत पाहन, निर्मल पाहन, सोमनाथ पाहन, महादेव पाहन, समरा पाहन, आनंद पाहन, अमित पाहन, राजकुमार पाहन, राजू पाहन, भुनेश्वर पाहन, रंजीत पाहन, बबलू पाहन, तरू पहन पाहन, पाहन, राजेंद्र चौहान, सामाजिक संगठन के अगुआ फूलचंद तिर्की, अजय तिर्की, निरंजना हेरेंज टोप्पो, रवि तिग्गा, प्रेमशाही मुंडा, गीता लाकड़ा, अनिल उरांव, बालकु उरांव, अजीत उरांव, रंजीत उरांव, विजय शंकर नायक, संजय तिर्की, भुनेश्वर लोहरा, वीरेंद्र उरांव, विमल लड़का, सुनीता कुजुर, सूरजपुरा विजय मुंडा, डेविड रूंडा, सुनील तिग्गा, राजू मुंडा, सुखदेव मुंडा, मुकेश मुंडा, सहन उरांव, गीता पाहन, सीता पाहन, रीता पाहन, अनीता पाहन, सुजाता पाहन सहित कई लोग उपस्थित थे.
इन संगठनों ने किया है बंद का समर्थन
पाहन महासभा द्वारा आयोजित इस रांची बंद को केंद्रीय सरना समिति अजय तिर्की गुट, फूलचंद तिर्की गुट, बबलू मुंडा गुट, चडरी सरना समिति, राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, केंद्रीय सरना समिति, केंद्रीय सरना संघर्ष समिति, सरना धर्म गुरू बंधन तिग्गा, आदिवासी धर्म परिषद, लोहरा समाज सहित कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है.
सरना झंडा जलाना दुःखद दोषियों पर कार्रवाई हो : राजेंद्र प्रसाद
मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सरना झंडा को जलाने की बात आ रही है प्रसाद ने कहा यह घोर निंदनीय है. प्रसाद ने कहा कि झारखंड के मूलवासी सदान और आदिवासी भाई के तरह आपसी भाईचारा के साथ रहते आ रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी हरकत तो मूलवासी सदान कभी नहीं करेंगें. प्रसाद ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सरकार से करने की मांग की है. प्रसाद ने कहा इसकी जांच आवश्यक है,ये कौन लोग हैं जो राज्य के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें – शरद पवार ने दी अडानी को क्लीन चिट, कांग्रेस को झटका