Search

15 करोड़ आदिवासियों को सरना धर्म कोड देना होगाः चंदन पाहन

Ranchi: 15 करोड़ आदिवासियों के लिए अलग से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान लोक जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष चंदन हलधर पाहन ने कहा कि देश के 15 करोड़ आदिवासियों के लिए अलग से सरना धर्म कोड देना होगा. क्योंकि देश के आजादी के पहले आदिवासियों के लिए अलग से जनगणना परिपत्र में धर्म कॉलम था. लेकिन आदिवासियों को जानबूझकर धर्म कोड से हटा दिया गया है. कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं. इसके बाद भी सरना कोड नहीं मिलना आदिवासियों के साथ धोखा है. भुनेश्वर लोहरा ने कहा कि 14 वर्ष के उम्र तक के सभी बच्चों को समान शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक रूप से लागु कराया जाए. देश के शिक्षण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 70 सीटे आरक्षित कराए जाए. मौके पर कोटवार डेंगो लकड़ा, भुनेश्वर लोहरा, अभय लकड़ा, सोनु कच्छप, सीता मुंडा, जौरी खलखो, सुमी लकड़ा, सुकुरमनी उरांव समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – यूरोपीय">https://lagatar.in/pm-modi-holds-delegation-level-talks-with-european-commission-president-ursula-von-der-leyen/">यूरोपीय

आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp