Search

सरहुल पूजाः हरमू मौजा के सरना धर्मावलंबियों ने किया नववर्ष का स्वागत

Ranchi: हरमू मौजा के सरना धर्मावलंबियों ने सोमवार को हरमू देशाउली सरना स्थल में पाहन बाहा तिग्गा की अगुवाई में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सरहुल पूजा हुई. सखुवा वृक्ष और सरना झंडा के नीचे पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की गई. पूजा के एक दिन पूर्व ही उपवास शुरू हो गई थी. दिनभर सरना धर्मावलंबी उपवास पर रहे. वहीं पाहन ने परंपरा के अनुसार घड़े में जल भरकर सरना स्थल पर रखा. पूजा के उपरांत इस जल के माध्यम से वर्षा के पूर्वानुमान की परंपरा निभाई गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/5-47.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पवित्र जल से पाहन (पुजारी) का स्नान भी कराया गया. पूजा में विभिन्न प्रकार के नए फल-फूल चढ़ाए गए. इसके बाद सभी सरना धर्मावलंबी इसे ग्रहण करेंगे. हरमू मौजा के लोगों ने सरना मां और सिंगबोंगा से प्रार्थना की कि जिस प्रकार प्रकृति पुराने पत्तों को त्यागकर नए पत्तों और फूलों से खुद को संवारती है, उसी प्रकार सभी सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए वर्ष की शुरुआत करें. सरहुल महोत्सव में आदिवासी जीवनशैली को दर्शाने वाली झांकी भी तैयार की जा रही है. जिसे शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा. मौके पर रवि तिग्गा, गुलाबचंद बाड़ा, दशरथ बेक, प्रेम खलखो, करमा तिर्की, अर्जुन तिर्की, उषा पूर्ति, नंदू तिग्गा, विक्की कच्छप, सुमन गाड़ी, सलोनी गाड़ी, मालती तिग्गा, पूनम मिंज, अंजना टोप्पो समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-raised-questions-on-education-policy-in-an-article-written-in-hindu-bjp-rejected-it/">सोनिया

गांधी ने हिंदू में लिखे लेख में शिक्षा नीति पर सवाल उठाये, भाजपा ने खारिज किये…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp