Gumla: कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सरोज हेमरोम ने जिला परिषद पद के लिए नामांकन किया. परमवीर अलबर्ट एक्का (जारी) प्रखंड से जिला परिषद पद के लिए सरोज ने नामांकन किया है. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रखंड की जनता के बुनियादी मुद्दों, बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार, उनके स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल पर काम करेंगे. साथ ही क्षेत्र से युवाओं का मेट्रो शहरों की ओर पलायन रोकने के काम करेंगे. इसके अलावा रोजगार, बुजुर्गों, विधवाओं को पेंशन जैसे मुद्दों पर भी काम करेंगे. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-due-to-the-rising-heat-the-timings-of-the-schools-changed-now-the-classes-will-run-from-six-in-the-morning-to-ten-thirty/">बोकारो
: बढ़ती गर्मी को लेकर स्कूलों का समय बदला, अब सुबह छह बजे से साढ़े दस बजे तक चलेंगी कक्षाएं [wpse_comments_template]
गुमला जिला परिषद पद के लिए सरोज हेमरोम ने किया नामांकन

Leave a Comment