Ranchi : प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है. पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जिस तरह तेलांगना सरकार ने विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है. उसी तरह झारखंड सरकार भी विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजे.
श्रद्धांजलि सह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश को आर्थिक मंदी से निकाल कर विकास की राह पर ले जाने पर डॉ मनमोहन सिंह की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही. इधर प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धांजलि सह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सभा में पार्टी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा. सभी ने डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सुबोधकांत सहाय, कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदीप बलमुचू सहित प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे