Search

सर्वधर्म समभाव : शिवदयालनगर में सिख परिवार की ओर से महाअष्टमी को कन्या पूजन

Hazaribag : शिवदयालनगर में सिख परिवार की ओर से शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को सुनील अरोड़ा के घर कन्यापूजन हुआ. इस मौके पर दुर्गा पाठ कर कुंवारी कन्याओं को मिष्ठान्न भोजन कराया गया. सरिता अरोड़ा ने कुंवारी कन्याओं को मालपुआ समेत अन्य मिठाइयां खिलाकर उनका विधिवत पूजन किया. उन्होंने बताया कि कन्याएं मां दुर्गा का रूप होती हैं और मुंडा पंजाबी में सदियों से इसका विधान चला आ रहा है. वे लोग गुरुद्वारा और सनातन दोनों धर्म मानते हैं. सर्वधर्म समभाव ही उनका संदेश है. इसे भी पढ़ें–खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-union-minister-arjun-munda-visited-the-mother-in-the-temple-and-puja-pandals-of-the-region/">खरसावां

: क्षेत्र के मंदिर व पूजा पंडालों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किये माता के दर्शन
इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-former-ig-reached-puja-pandal-visited-maa-durga/">गिरिडीह

: पूर्व आईजी पहुंचे पूजा पंडाल, मां दुर्गा का किए दर्शन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp