alt="" width="1280" height="589" />
वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के जवाब को विधायक ने बताया गलत
सरयू राय ने नदियों के प्रदूषण के बारे में विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न किया था. इस पर वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से कहा गया कि हरमू नदी में 8 जगहों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा है, जिसमें 7 चालू अवस्था में है. विभाग के जवाब को सरयू ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होने के दिन से ही बंद है और नदी बदबूदार नाला बनकर स्वर्णरेखा को प्रदूषित कर रहा है.alt="" width="1280" height="720" />
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे सरयू
सरयू राय ने हरमू नदी से लौटने के बाद सदन में कहा कि नगर विकास विभाग और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दोनों ही मुख्यमंत्री के विभाग है. यदि इन दोनों विभागों के अधिकारियों की कार्य-संस्कृति ऐसी ही रही तो यह जनता के प्रति धोखा है. सरकारी धन की खुली लूट है और विधानसभा की अवमानना है. मामले को लेकर वे बुधवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और मुख्य सचिव से भी मिलेंगे. बुधवार को विधानसभा सत्र में इस बारे में अवमानना का एक प्रस्ताव भी रखेंगे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/the-source-of-money-recovered-from-the-three-congress-mlas-was-in-kolkata/">कांग्रेसके तीनों विधायकों से बरामद रुपये का सोर्स कोलकाता में था [wpse_comments_template]

Leave a Comment