Ranchi: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाए जाने के मामले में सरयू राय भी कूद गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रिम्स निदेशक पद से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कार्रवाई इसलिए की गई कि इन्होंने दो दिन पूर्व हुई रिम्स शासी निकाय बैठक में करोड़ों रूपए का ग़लत भुगतान करने का सरकारी आदेश नहीं माना और सही बातें कह दी. इनके द्वारा रिम्स में किया जा रहा सुधार सरकार को रास नहीं आया. इसे भी पढ़ें -कचहरी">https://lagatar.in/parking-is-banned-from-kachhari-to-kantatoli-corporation-took-several-decisions-to-get-rid-of-traffic-jam/">कचहरी
से कांटाटोली तक अब नो पार्किंग जोन, जाम से निजात दिलाने के लिए निगम ने लिये कई निर्णय
रिम्स निदेशक को हटाने के मामले में सरयू राय भी कूदे, कहा - ये दुर्भाग्यपूर्ण

Leave a Comment