Ranchi: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइंट्रोलोजी, हैदराबाद के अध्यक्ष डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी को पद्म विभूषण से समादृत किये जाने पर बधाई दी. गौरतलब है कि इस साल भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. रेड्डी को देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण दिये जाने की घोषणा की थी. डॉ. रेड्डी उन सात लोगों में शामिल हैं, जिन्हें इस बार देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हुई है.
डॉ. रेड्डी को एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं के विकास में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, विशेष रूप से चिकित्सीय एंडोस्कोपी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर प्रबंधन में. उनके नेतृत्व में एआईजी अस्पताल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी में उन्नत चिकित्सा अनुसंधान और नोवेल ट्रीटमेंट अप्रोच का केंद्र बन गया है. डॉ. रेड्डी पहले चिकित्सक हैं, जिन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण तीनों मिले हैं.
इसे भी पढ़ें – फोर्ब्स की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3