Search

राज्यपाल को सरयू राय ने सौंपा झारखंड भू-विरासत (जीवाश्म) विधेयक का प्रारूप

Ranchi : विधायक सरयू राय विधानसभा के आगामी बजट सत्र-2026 में एक गैर सरकारी विधेयक के रूप में “झारखंड भू-विरासत (जीवाश्म) विधेयक“ पेश करने वाले हैं. यह विधेयक धन विधेयक होगा. सरयू राय ने बताया कि संवैधानिक प्रावधान है कि धन विधेयक को विधानसभा में पेश करने के पहले इस पर राज्यपाल की मंजूरी आवश्यक होती है. इसलिए विधेयक का प्रारूप राज्यपाल को उन्होंने सौंपा और अनुरोध किया कि इसे पेश करने की अनुमति प्रदान करें. 

 

राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि वह उनके विधेयक का प्रारूप अनुशंसा के साथ राज्य सरकार को भेज देंगे और सरकार एवं विधानसभा द्वारा उचित माध्यम से संचिका में उनके पास आएगा, तो वे शीघ्रातिशीघ्र इसे पेश करने की मंज़ूरी दे देंगे. 

 

विधानसभा अध्यक्ष को भी सौंप चुके हैं विधेयक का प्रारूप


सरयू राय ने उक्त विधेयक का प्रारूप विधानसभा के अध्यक्ष को भी सौंपा है. उन्हें यह ग़ैर सरकारी विधेयक विधानसभा के आगामी बजट सत्र- 2026 के दौरान सभा के समक्ष प्रस्तुत करने की सूचना दी थी. सरयू राय के अनुसार, राजमहल की पहाड़ियों - खासकर साहेबगंज और पाकुड़ ज़िला में काष्ठ जीवाश्म बड़ी संख्या में यत्र तत्र मिल रहे हैं और खनन आदि मानवीय गतिविधियों के कारण बर्बाद हो रहे हैं, जबकि ये मूल्यवान राष्ट्रीय विरासत हैं जिनके संरक्षण की जरूरत है. इसके लिए एक अधिनियम और नियमावली बनाना अतिआवश्यक है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp