Search

बन्ना गुप्ता की लोकप्रियता से घबरा गये हैं सरयू राय : इंदरजीत सिंह

Ranchi : झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ सरयू राय के बयान पर आपत्ति जतायी है. विधानसभा में सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को भ्रष्ट मंत्री कहा था. इंदरजीत सिंह ने कहा कि सरयू राय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यों और लोकप्रियता से घबरा गए हैं. कोरोना काल में मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में बेहतर कार्य हुआ, जिसे डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा है, झारखंड को देश में तीसरा स्थान मिला है. जबकि सरयू राय ने वोटिंग नहीं कर सरकार के साथ विश्वासघात किया है. बन्ना गुप्ता एमजीएम की व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं, तो सरयू राय के पेट में दर्द हो रहा है. इंदरजीत सिंह ने कहा कि सरयू राय खुद डोक्यूमेंट्स चोरी के आरोपी हैं. इसे भी पढ़ें– बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-the-cook-demanded-10-months-pending-honorarium-from-education-minister-jagarnath-mahto/">बेरमो:

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से रसोइया ने मांगे 10 माह का लंबित मानदेय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp