Search

सरयू राय ने जनता का आभार जताया, कमियों के लिए माफी भी मांगी

[caption id="attachment_208020" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23-sarayu-rai1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> आभार दिवस पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ सरयू राय[/caption] Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज गुरुवार को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में अपनी क्षेत्र की जनता के सामने उनके आपार समर्थन के लिए जहां आभार जताया वहीं वह विनम्रतापूर्वक अपनी कमियों को स्‍वीकार करते भी नजर आए. उन्‍होंने  समस्‍याओं के समाधान में कुछ कमी के लिये माफी मांगी. मौका था चुनाव में विजय के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजमो जमशेदपुर महानगर द्वारा आभार दिवस पर आयोजित सुंदरकांड के पाठ का.

बच्चों की उच्च कोटि की शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन ही लक्ष्य है

इस अवसर पर सरयू राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विगत दो वर्ष कोरोना के कहर में बीता. हमारे सहयोगियों द्वारा जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता रहा है. हमारे प्रयास में थोड़ी कमी रही है इसके लिए हम क्षेत्र की जनता से माफी मांगते हैं.  जनता ने पिछले चुनाव में  अपार समर्थन दिया था और ऐतिहासिक विजय दिलाई थी. श्री राय ने कहा कि हम सभी समस्याओं का निराकरण कर एक बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए तत्पर हैं. बच्चों की उच्च कोटि की शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन हो यही हमारी कामना है, हमारा यही लक्ष्य है.  स्वच्छ राजनीतिक वातावरण हो,  समाज सुधार के लिए कार्य किया जाए, लोगों में खुशहाली आए और सद्बुद्धि, सद्भावना, सहनशीलता व एक दूसरे के प्रति आदर का भाव बढ़े इस कामना के साथ जनता का आभार प्रकट करने के लिए यह आयोजन किया गया.

शीतला मंदिर की रामायण मंडली ने सुंदरकांड का पाठ किया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23-saryu-rai-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> आभार दिवस के अवसर पर श्री रामचरित्तमानस के सुंदरकांड का पाठ पूरे विधि-विधान से संपन्‍न हुआ. शीतला मंदिर की रामायण मंडली ने पाठ किया. पूजन के उपरांत हवन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य यजमान सरयू राय रहे. महाप्रसाद में 10,000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. भाजमो के विभिन्‍न मंडलों द्वारा शहर के पावन नदियों से पवित्र जल इकठ्ठा किया गया और कलश को यज्ञ स्थल पर भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचाया. इसे भी पढ़ें: समीक्षा">https://lagatar.in/review-meeting-be-cautious-and-careful-about-omicron-pm/">समीक्षा

बैठक : ओमिक्रोन को लेकर सतर्क और सावधान रहें : प्रधानमंत्री
कार्यक्रम में रांची से खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयचंदु, जुस्को युनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टिनप्‍लेट यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, मारवाड़ी सम्मेलन साकची के उपाध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शैलेंद्र सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू , भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजमो कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp