Search

सरयू ने सीवरेज ड्रेनेज में अनियमितता संबंधित मेनहर्ट का मुद्दा उठाया, आलमगीर ने कहा- दो माह में सभी आरोपियों से जवाब लेकर होगी कार्रवाई

Ranchi : झारखंड विधानसभा में सोमवार को सदन में विधायक सरयू राय ने सीवरेज ड्रेनेज में अनियमितता संबंधित मेनहर्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या यह बात सही है कि रांची के सीवरेज ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता से संबंधित मेनहर्ट घोटाला में सरकार ने आरंभिक जांच का आदेश दिया था. जांच को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पूरा कर लिया है. उपर्युक्त जांच प्रतिवेदन और दोष सिद्ध अभियुक्त के जवाब की समीक्षा के उपरांत FIR (प्राथमिकी) दर्ज करने की अग्रेतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया सक्षम प्राधिकार से आदेश नहीं मिलने के कारण एक वर्ष से अधिक समय से ACB में लंबित है. इसे भी पढ़ें - सोनू">https://lagatar.in/sonu-aggarwal-and-vineet-agarwal-sought-bail-from-high-court-no-relief-from-lower-court/">सोनू

अग्रवाल और विनीत अग्रवाल ने हाईकोर्ट से मांगी ज़मानत, निचली कोर्ट से नहीं मिली है राहत

ACB के पास अबतक 2-3 लोगों का ही जवाब आया

सरयू राय के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मैनहर्ट घोटाले की जांच चल रही है. घोटाले में एक नहीं कई लोग शामिल हैं. ACB के पास अबतक 2-3 लोगों का ही जवाब आया है. इस मामले में तत्कालीन नगर विकास मंत्री रघुवर दास भी आरोपित हैं. आलमगीर ने कहा कि सभी चीजों का क्रमवार जांच होता है और इसमें समय लगता है. अभी दो लोगों का जवाब आया है, सभी का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इसपर विधायक सरयू ने कहा कि यदि आरोपी जवाब नहीं देंगे तो क्या सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी. इसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दो महीने के भीतर सभी आरोपियों से जवाब लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - वेल">https://lagatar.in/bjp-mla-reaches-well-demands-resignation-from-cm-hemant-soren/">वेल

में पहुंचे बीजेपी विधायक, सीएम हेमंत सोरेन से की इस्तीफे की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp