Ranchi : विधायक सरयू राय ने विश्व बाघ दिवस पर पलामू टाइगर रिजर्व की स्थिति सुधारने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पीटीआर की स्थापना 4 जून 1974 को हुई थी. 2023-24 इसकी स्थापना का 50वां वर्ष यानी स्वर्ण जयंती वर्ष है, लेकिन न तो वन विभाग में और न ही पीटीआर प्रबंधन में इस बारे में कोई चर्चा है. पीटीआर के स्वर्ण जयंती वर्ष में इसके पुनरुद्धार के लिए एक कार्य योजना बननी चाहिए. सरयू राय ने उम्मीद जताई है कि सीएम इसपर संज्ञान लेकर पीटीआर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसे भी पढ़ें – मॉल">https://lagatar.in/the-doors-of-mall-of-ranchi-are-open-for-customers-enjoy-shopping-fun-and-delicious-food/">मॉल
ऑफ रांची के दरवाजे ग्राहकों के लिए खुले, खरीदारी, फन के साथ उठाएं लजीज खाने का लुत्फ [wpse_comments_template
सरयू ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- पीटीआर पर संज्ञान लें

Leave a Comment