से हिंडाल्को पर कार्रवाई की मांग, आरोप-कंपनी ने कठौतिया में प्रतिबंधित भूमि पर भी कर दिया कोयला खनन इसे भी पढ़ें - आम्रपाली">https://lagatar.in/cbi-raid-in-amrapali-coal-project-case-related-to-83-thousand-ton-coal-scam/">आम्रपाली
कोल परियोजना में CBI का छापा, 83 हजार टन कोयला घोटाले से जुड़ा है मामला
पुलिस द्वारा या पुलिस के यहां एफआईआर नहीं हो सकता
गौरतलब है कि देवघर एयरपोर्ट पर दबाव बनाकर एटीसी क्लीयरेंस लेने के आरोप में डीसी ने निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों और सांसद मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसपर सरयू राय ने कहा कि एयरपोर्ट संबंधी सुरक्षा शिकायतों का निपटारा डीजीसीए सुरक्षा प्रभाग के नियमों के अधीन होता है. डीसी, एसपी, एमपी, एमएलए का क्षेत्राधिकार इसमें नहीं है. नियमानुसार पुलिस द्वारा या पुलिस के यहां एफआईआर नहीं हो सकता है. भारतीय प्रशासनिक या पुलिस सेवा के अधिकारी से इसकी अनदेखी की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/children-of-4853-policemen-of-jharkhand-will-get-5-90-crores-for-studies/">झारखंडके 4853 पुलिसकर्मियों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 5.90 करोड़
डीसी और सांसद के बीच ट्विटर पर चली लंबी बहस
डीसी और सांसद की ओर से एफआईआर होने के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर लंबी बहस चली थी. डीसी ने ट्विट किया था कि ATC बिल्डिंग के अंदर बिना किसी अनुमति के यात्रियों के प्रवेश को लेकर डीसी ऑफिस को पत्र मिला है. इसपर रिप्लाई करते हुए सांसद ने कहा था कि आप किस हैसियत से एयरपोर्ट के अंदर गये थे. जिसपर डीसी ने कहा कि मैंने वैध प्रवेश पास लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश किया था. डीसी देवघर हवाई अड्डे के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं. सांसद ने फिर रिप्लाई करके कहा कि आपने राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन किया है. इसके बाद भी दोनों के बीच लंबी बहस चली. इसे भी पढ़ें - 1993">https://lagatar.in/attempts-to-make-the-grave-of-1993-mumbai-blasts-convict-yakub-memon-a-mazar-bjp-attacked-uddhav-thackeray/">1993मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश… भाजपा ने पिछली उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला [wpse_comments_template]

Leave a Comment