Search

सासाराम : CBI ने केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Sasaram : केंद्रीय विद्यालय, सासाराम के प्रिंसिपल मयंक कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को 32,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. उनपर एक निजी फर्म के प्रोपराइटर से पुराने बिल के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है . आज गुरुवार को उन्हें विशेष CBI अदालत में पेश किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : सुधा">https://lagatar.in/sudha-dairy-increased-the-price-of-milk-know-the-new-rates/">सुधा

डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नए रेट…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रिंस कुमार `माही एंटरप्राइजेज` नामक फर्म चलाते हैं, जो गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर पंजीकृत है. उनकी फर्म ने विद्यालय को 1.92 लाख रुपये की सामग्री आपूर्ति की थी, जिसके भुगतान के लिए प्रिंसिपल ने कथित रूप से रिश्वत की मांग की थी. प्रिंस कुमार ने इसकी शिकायत सीबीआई से की. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने रणनीति के तहत जाल बिछाया. तय समय पर जैसे ही श्रीवास्तव ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एजेंसी ने उन्हें पकड़ लिया. CBI ने उनके आवास की भी तलाशी ली और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें पटना स्थित कार्यालय ले जाया गया है. इसे भी पढ़ें : कैसा">https://lagatar.in/what-kind-of-sanskar-is-this/">कैसा

है यह संस्कार?
Follow us on WhatsApp