Sasaram : बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी स्थित संत अन्ना हाई स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के दौरान आंसर सीट से नकल नहीं कराने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य छात्र को हाथ में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृत छात्र की पहचान डेहरी मुफसिल थाना के शंभू बिगहा गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल छात्र की पहचान संजीत कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है.
आंसर सीट से नकल नहीं कराने को लेकर भिड़ गये छात्रों के दो गुट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट को परीक्षा में अपनी आंसर सीट से नकल नहीं कराया. इसके बाद एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को बाहर बुलाया और धमकाने की कोशिश की. इस दौरान छात्रों के दोनों गुटों में विवाद हो गया. इस विवाद में मारपीट के दौरान फायरिंग हुई तो दो छात्रों को गोली लग गयी. ईआनन-फानन में दोनों को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गयी. जबकि दूसरे छात्र संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है. विवाद में शामिल सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं. इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है.