Search

सासाराम : पहले दोस्ती फिर बनाने लगे धर्मांतरण करने का दबाव, दो युवती समेत 5 लोग गिरफ्तार

Sasaram : जिले के नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज में मोहल्ले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां से पुलिस ने 2 युवती समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर ग्रामीणों ने जबरन धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पांचों आरोपी खुद को नेपाल निवासी बता रहे है. और धर्म प्रचार के लिए वो लोग घूम रहे है. पांचों को पकड़ कर लोगों ने थाने के हवाले कर दिया है. इसे भी पढ़ें - कांड्रा:">https://lagatar.in/kandra-family-announces-one-lakh-reward-after-police-fail-to-trace-manish-agarwal/">कांड्रा:

मनीष अग्रवाल का पता लगाने में पुलिस के विफल रहने के बाद परिवारवालों ने एक लाख इनाम की घोषणा की

गरीब तबके के परिवार को अपने धर्म के बारे में जानकारी दे रहा था

बताया जा रहा है कि ये सभी लश्करी गंज इलाके में गरीब तबके के परिवार को अपने धर्म के बारे में जानकारी दे रहा था. लोगों ने बताया कि ये लोग महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे. जिसकी सूचना बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के लोग भी पहुंच गए. बजरंग दल के सदस्यों ने मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया और सभी को पकड़ कर थाने ले गया. इसे भी पढ़ें -चीफ">https://lagatar.in/chief-justice-nv-ramana-said-everyone-knows-the-attitude-of-these-bureaucrats/">चीफ

जस्टिस एनवी रमना के तेवर नौकरशाहों पर तल्ख,  कहा, सबको पता है इन लोगों का रवैया

खुद को कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग का निवासी बता रहे थे

लोगों ने पुलिस को आवेदन दिया की. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा गए पांचों युवक युवतिया भी कन्वर्टेड हैं.  फिलहाल पुलिस मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच की बात कह रही है. एक महिला ने बताया कि यह सभी युवक, युवती खुद को कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग का निवासी बता रहे थे. ये लोग किताब में पंक्तियों को पढ़- पढ़कर समझा रहा था. वहीं मोहल्ले की एक युवती ने बताया कि वे लोग उनसे दोस्ती करना चाह रहे थे. और कह रहे थे उनके ईश्वर पर विश्वास करो. वह सब कुछ अच्छा करते हैं. उन लोगों की बात गले नहीं उतर रही थी. पूछने पर बताया कि धर्म का प्रचार कर रहे हैं. जिसके बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए तथा सभी को थाने ले जाया गया. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-chaibasa-four-members-of-same-family-including-six-year-old-boy-killed-near-hatgamharia-bodies-found-some-distance-away-from-village/">BREAKING

: चाईबासा: छह साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के चार की हत्या, गांव से कुछ दूर मिले शव

पुलिस पूछताछ कर रही है 

पुलिस पांचों युवक – युवतियों  को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. थाना प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें -9">https://lagatar.in/diesel-became-costlier-by-1-rupee-85-paise-and-petrol-by-re-1-in-9-days-in-madhya-pradesh-petrol-exceeds-110/">9

दिनों में डीजल 1 रुपये 85 पैसे और पेट्रोल 1 रुपये हुआ महंगा, मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 110 के पार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp