Search

सासाराम: दहेज प्रताड़ना के बाद नवविवाहिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Sasaram : करगहर थान क्षेत्र के लरुई गांव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां  24 वर्षीय नवविवाहिता पूजा कुमारी को दहेज के लिए हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में मृतका के पति छोटन खरवार और उसके सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

 

शादी के बाद से चल रही थी प्रताड़ना


बताया जाता है कि पूजा कुमारी की शादी अप्रैल 2024 में छोटन खरवार से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष द्वारा बाइक और ढाई लाख रुपये की मांग की जा रही थी. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पूजा को लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता रहा.

 

मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने फोन कर उन्हें बताया था कि ससुराल वाले उसे पैसे और बाइक के लिए पीट रहे हैं. पिता की सूचना पर वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को घर में छोड़कर आरोपी फरार हो गए.

 

पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना की सूचना मिलते ही करगहर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांवों में छापेमारी की. पुलिस ने बगल के तेनुआ गांव से छोटन खरवार, निगम खरवार और सास को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ हत्या, दहेज प्रताड़ना और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

ग्रामीण और सामाजिक प्रतिक्रिया


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला दहेज प्रताड़ना का सबसे बुरा उदाहरण है. ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की.

 

पुलिस जांच जारी


सासाराम पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य संभावित सहयोगियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

 


पूजा कुमारी की हत्या ने परिवार और गांव में मातम फैला दिया है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है और दोषियों को कठोर सजा देने की अपील कर रहा है. इस घटना ने फिर से दहेज प्रथा के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत को उजागर किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp