Search

सासाराम : मोहल्ले में ऑटो खड़ा करने से मना किया तो मारी गोली, दशहत में लोग

Sasaram :   बिहार में बीते कुछ दिनों लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. लोग छोटे-छोटे विवाद में गोली मार देते हैं या फिर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं. ताजा मामला सासाराम से सामने आ रहा है. यहां नगर थाना क्षेत्र स्थित गौरक्षणी मोहल्ले के संतोष कुमार नाम के व्यक्ति ने गली में ऑटो खड़ा करने से मना किया तो चालक ने उसको गोली मार दी. संतोष के पैर में दो गोली लगी है. उसका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है.

ऑटो खड़ा करने को लेकर चालक और मोहल्ले वालों के बीच हर दिन हो रहा था विवाद

घटना के संबंध मेें बताया जाता है कि गौरक्षणी मोहल्ले की सड़के काफी सकरी (पतली) है. चालक गली में ही ऑटो खड़ी कर देते हैं. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मोहल्ले के लोग गली में ऑटो खड़ा करने से मना कर रहे थे. इसके बावजूद ऑटो चालक सुनने को तैयार नहीं है. इसी बात को लेकर मोहल्ले वाले और ऑटो चालकों के बीच विवाद हो गया. पहले तो बहसा-बहसी और गाली गलौज हुई. इसी बीच एक ऑटो चालक ने हथियार निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें से दो गोली संतोष कुमार के पैर में लग गयी. आनन-फानन में मोहल्ले वाले उन्हें साराम सदर अस्पताल ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp