Search

सासाराम : छापेमारी करने गये थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए वाराणसी रेफर

Sasaram : जिले से बड़ी खबर आ रही है . जहां रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच पर अपराधियों ने एक थानेदार को गोली मार दी है. जिसे थानेदार गंभीर रुप से घायल हो गये है. जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दरिगांव थाना  के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार लूटपाट की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए निकले थे, इसी दौरान उन पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें - 24">https://lagatar.in/172433-cases-of-corona-in-24-hours-6-8-percent-jump-in-new-cases-1008-people-died/">24

घंटे में कोरोना के 1,72,433 मामले, नये केसों में 6.8 फीसदी उछाल, 1008 लोगों की हुई मौत

पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही 

अपराधियों ने थानेदार को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. गोली लगते ही दिवाकर कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये. घायल थानेदार को सहयोगियों ने आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. पुलिस ने इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इसे भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई">https://lagatar.in/australian-media-brought-out-the-truth-of-the-galwan-conflict-38-chinese-soldiers-were-washed-away-in-the-river-during-the-clash/">ऑस्ट्रेलियाई

मीडिया गलवान संघर्ष का सच सामने लाया,  झड़प के दौरान नदी में बह गये थे 38 चीनी सैनिक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp