Search

सासाराम : दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 2 गंभीर

Sasaram : जिले के सासाराम-चौसा पथ पर शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य चालक और सह चालक भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुआर अमवलिया गांव के समीप की बताई जा रही है.

 

घटना के संदर्भ में बताया गया कि शनिवार सासाराम–चौसा पथ पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें अशोका लिमिटेड कंपनी के ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक झारखंड के लातेहार का रहने वाला था.

 

टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक ट्रक सड़क किनारे चाट में पलट गया, जबकि दूसरे ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें दबने से एक चालक की मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और दोनों घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी.

 

वहीं, ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को करगहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक के अनुसार दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

 

इधर, सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची करगहर थाने की पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

 

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें सौंप दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है.

जिले के सासाराम-चौसा पथ पर शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य चालक और सह चालक भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुआर अमवलिया गांव के समीप की बताई जा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp