Kumar Raj
Satbarwa : जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को पलामू पुलिस अधीक्षक की सूचना पर सतबरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चेतमा से रविवार की रात 8:30 गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक राइफल,एक देशी कट्टा,6 जिंदा गोली, तीन मोबाइल,एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है. तीनों उग्रवादियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में डीएसपी मनी भुषण प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – गृह मंत्रालय की लद्दाख में 5 नये जिलों की घोषणा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
चेकिंग अभियान चलाकर उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि छिपादोहर की तरफ से एक अपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन जेजेएमपी उग्रवादी हथियारों से लैस होकर ठेकेदारों से लेवी वसूली करने व धमकी देने निकले हैं. पुलिस अधीक्षक की इस सूचना पर सतबरवा पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी अंचित कुमार,सअनि सुबोध कुमार, बशंत कुमार दुबे, हवलदार सुनील राम,आरक्षी राकेश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेतमा रोड में चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखे, पुलिस को देखकर उग्रवादी मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे, इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.
तीनों ने पूछताछ में कबूल किया कि 28 जुलाई 2024 को रजडेरवा में पुल निर्माण में लगे मजदूरों को लेवी के लिए मारपीट किया था. डीएसपी ने बताया कि एनएचएआई के सुधीर कुमार ने 29 जुलाई को अज्ञात लोगों पर मजदूरों के साथ मारपीट करने का एफआईआर दर्ज कराया था. डीएसपी ने थाना प्रभारी अंचित कुमार व पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सतबरवा पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.
ये हैं जेल भेजे गए उग्रवादी
जेल भेजे गये उग्रवादियों में विजय पासवान 31 वर्ष पिता स्वर्गीय वृक्ष पासवान, मुडाथान डबरा, अशोक कुमार यादव 34 वर्ष पिता बिंदेश्वरी यादव धावाडीह, अखिलेश कुमार उर्फ अरूण कुमार 38 वर्ष पिता नरेश साव का नाम शामिल है. बता दें कि अशोक कुमार यादव पूर्व में भी लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 131/18 दिनांक 29 -10 – 2018 धारा 147/148/149/307 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी एल ए एक्ट के तहत जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें –भंडरा में 5वीं बार 27 हाथियों से झुंड की धमक से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग का प्रयास नाकाफी
Leave a Reply