Search

Satbarwa : पिता- पुत्र की पिटाई के आरोपी तीन भाई गिरफ्तार, जेल भेजे गये

Satbarwa ( Palamu )  :  पिता पुत्र को तेज धारदार हथियार से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने के आरोपी दुखन गोसाई के तीन पुत्रों को सतबरवा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. वही व्यवसायियों में इस बात का लेकर रोष है कि मारपीट मामले में पांच लोग शामिल थे. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी  दो अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हुई है. चार दिनों के अंदर निष्पक्ष जांच करके पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजे अन्यथा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बताया गया कि मामला दर्ज कराने गये वीरा प्रसाद के पुत्री को कई घंटे डिटेन किया गया. इसे भी पढ़ें-सीसीएल">https://lagatar.in/ccl-management-should-give-employment-to-local-people-madan-mahato/">सीसीएल

प्रबंधन स्थानीय लोगों को दे रोजगार : मदन महतो

पीड़ित परिवार की  गुहार

एसपी के संज्ञान में आने के बाद पीड़ित परिवार की  गुहार फिलहाल सुनी गयी. इस संबंध में सीएमओ, डीजीपी को भी मामले की जानकारी दी गयी है. थानाप्रभारी कर्मपाल नाग ने अनुसार दुखन गोसाई के तीन पुत्र क्रमशः मनोज गोसाई ,सनोज गोसाई और अनोज गोसाई को गिरफ्तार का जेल भेजा गया है. रविवार की रात्रि में तेज धारदार हथियारों से लैस इन लोगों ने घर पर चढ़ाई कर पिता पुत्र को पीटकर जख्मी कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp