Search

रामगढ़ के सत्यम का कमाल, यूरोपीय संघ में मिली PhD फेलोशिप, इटली में करेंगे रिसर्च

Ramgarh :  रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड के लहेरी टोला निवासी सत्यम कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और राज्य का नाम रौशन किया है. मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे सत्यम का चयन यूरोपीय संघ द्वारा वित पोषित मैरी एसकेलोडोवस्का क्यूरी एक्शन पीएचडी फेलोशिप के लिए हुआ है. फेलोशिप मिल जाने के बाद अब सत्यम इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल में सस्तेनेबल रियल स्टेट फाइनेंस पर शोध (रिसर्च) कर पायेंगे. वर्तमान में इसके पास कई दर्जन प्रतिष्ठित बैंकों से कार्य करने का प्रस्ताव आया है। इस अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप के लिए भारत समेत कई देशों के हजारों छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. कई चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद सत्यम का चयन हुआ और उन्हें पांचवां स्थान प्राप्त हुआ.  भारत से कुल दो युवाओं को यह अवसर मिला, जिनमें सत्यम भी शामिल हैं. सत्यम ने सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद उन्होंने कोलकाता से इंजीनियरिंग और जर्मनी से मास्टर्स डिग्री हासिल की. वर्तमान में उन्हें दुनिया के कई प्रतिष्ठित बैंकों से नौकरी के प्रस्ताव भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है. सत्यम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नागेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, माता आशा देवी, चाचा श्रमिक नेता किशोरी प्रसाद और महेन्द्र प्रसाद को दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में गर्व और खुशी का माहौल है. परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उनकी सफलता का जश्न मनाया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp