Chatra: आज विश्व आदिवासी दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि चतरा के राजद विधायक सह झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल हुए. मंत्री ने 77 वन पट्टे वितरित किया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भोगता ने कहा कि आदिवासी समुदाय प्रकृति का सच्चा सेवक और जल, जंगल और जमीन का संरक्षक हैं. उन्होंने कहा कि यह दिन आदिवासी समुदायों की संस्कृति, अधिकार और सम्मान को बढ़ाने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य जनजातीय लोगों की विविधता और उनके सांस्कृतिक योगदान को पहचानना है. साथ ही उनके मानवाधिकारों की रक्षा करना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है.
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि 21 से 50 वर्ष की बहनों को झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से लाभान्वित करने के लिए 15 अगस्त तक पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ऑफलाइन आवेदन भी लिये जा रहे हैं. सभी पात्र बहनों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी शिविर में जाकर आवेदन जमा करें और योजना का लाभ उठायें. मालूम हो कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त रमेश घोलप ने आज सदर प्रखंड के सरना टोंगरी पकरिया में विश्व आदिवासी दिवस पर 58 व्यक्तिगत 19 सामूहिक कुल 77 वन पट्टा का वितरण किया. उक्त कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उराँव, जिला कल्याण पदाधिकारी अलका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो, अंचल अधिकारी चतरा अनिल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – Paris : विनेश फोगाट को सिल्वर मिलेगा? CAS में सुनवाई आज, भारत के वकील हरीश साल्वे IOA का पक्ष रखेंगे
[wpse_comments_template]