Search

सत्‍येंद्र पाण्‍डेय बने कांडी प्रखंड के प्रमुख और नारायण यादव उप प्रमुख

Garhwa : गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड से सत्‍येंद्र पाण्डेय प्रमुख व नारायण यादव उप प्रमुख निर्वाचित हुए. कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें जिला से प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी उप समाहर्ता पंकज कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. प्रमुख के चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें बलियारी पंचायत के दक्षिणी भाग से विजयी उम्मीदवार सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय और  कांडी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी. इस चुनाव प्रक्रिया में प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत से विजयी 21 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया. मतदान का रिजल्ट आने पर सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय को 13 व ममता देवी को 6 मत मिले, जबकि दो मत रद्द घोषित किया गया. इस तरह सत्येंद्र पाण्डेय 7 मत से विजयी हुये. निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित प्रमुख सत्येंद्र पाण्डेय को प्रमाण पत्र दिया. जबकि उप प्रमुख पद के चुनाव में दो लोगों ने उम्मीदवारी पेश की. चटनियां पंचायत के बीडीसी नारायण यादव व डुमरसोता पंचायत की बीडीसी गीता देवी ने उप प्रमुख पद के लिए नामांकन किया. नारायण यादव को 12 व गीता देवी को 7 वोट मिले. नारायण यादव ने 6 वोट से विजयी रहे. निर्वाची पदाधिकारी ने उप प्रमुख को विजेता का प्रमाण पत्र दिया. हरिहरपुर पंचायत के दो बीडीसी ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. विजयी जुलूस के लिए अहले सुबह से ही गाड़ी सजधज कर कांडी पहुंच गयी थी. नतीजा घोषित होते ही प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. प्रखंड कार्यालय में ही होली शुरू हो गई. समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने लगे. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर और सचिव अंजनी सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय ने नवनिर्वाचित प्रमुख पिंकू पाण्डेय को बधाई दी. चुनाव में शांति व्‍यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआई स्वामी रंजन ओझा, सुमन कुमार शर्मा, मुकेश कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :  गृह">https://lagatar.in/announcement-of-home-ministry-agniveers-will-get-priority-in-recruitment-in-capfs-and-assam-rifles/">गृह

मंत्रालय की घोषणा, अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp