Search

सौगात : बच्चियों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को एकसाथ मर्ज कर नई योजना शुरू करने की तैयारी

Nitesh ojha Ranch: राज्य में सभी छोटी बच्चियों को हेमंत सोरेन सरकार एक अलग और नया सौगात देने जा रही है. बच्चियों के लिए चल रही सभी योजनाओं को एक साथ मर्ज कर राज्य सरकार नई योजना ला सकती है. यूनिवर्सिल पेंशन स्कीम की तर्ज पर इस योजना की शुरुआत होगी, जिसे सितंबर माह के अंतिम रविवार को लागू करने की तैयारी है. दरअसल इस दिन को पूरे देश में नेशनल डॉटर्स डे (राष्ट्रीय बिटिया दिवस) मनाया जाता है. बता दें कि राज्य में इन दिनों बच्चियों के लिए मुख्यमंत्री लक्ष्मी लडाली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जैसी योजनाएं संचालित हैं. सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग शर्तों का पालन करना होता है. अलग-अलग तरह की शर्तें होने से कई बच्चियों को योजना का लाभ लेने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बच्चियों के लिए नई योजना शुरू करने पर काम किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-corona-infection-is-getting-uncontrollable-in-the-city-highest-44-cases-found-so-far-this-month/">जमशेदपुर

: शहर में कोरोना संक्रमण हो रहा बेकाबू, इस माह अब तक का सर्वाधिक 44 केस मिला

चल रही योजनाओं के लिए अलग-अलग अर्हता

मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों की बच्चियों के लिए है. योजना के तहत बच्ची के जन्म पर पोस्ट ऑफिस में उसके नाम से एक बचत खाता खुलवाया जाता है. जिसमें सरकार हर साल बेटी के जन्म से लेकर 5 वर्ष की आयु तक 6000 रुपए जमा करती है. छठी क्लास में जाने पर बच्ची को 2000 रुपये और नौवीं क्लास में जाने पर 4000 रुपये सरकार द्वारा दिया जाता है. 21 वर्ष होने पर बच्ची को एकसाथ 1,08 600 रुपए मिलते हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बच्चियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना के अंतर्गत लड़की के परिवार को 30 हजार रुपये की राशि दी जाती है.

सुकन्या योजना के लिए उचित राशि

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बालिकाओं को सहायता के तौर पर उचित राशि दी जाती है. बच्ची के दो वर्ष की आयु में 5,000, पहली क्लास में एडमिशन के समय 5,000, पांचवी क्लास पास करने के बाद 5,000, आठवीं कक्षा पास करने के पर 5,000, दसवीं क्लास पास करने के बाद 5,000, 12वीं कक्षा पास करने पर 5,000, बच्ची की आयु 18 वर्ष पूरा होने पर 10,000 जमा की जाती है. यानी कुल राशि 40,000 रुपये राशि जमा की जाती है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति">https://lagatar.in/counting-of-presidential-election-on-thursday-draupadi-murmu-will-be-stamped-on-becoming-the-president/">राष्ट्रपति

चुनाव की काउंटिंग गुरुवार को, द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर लगेगी मुहर

यूनिवर्सल पेंशन योजना से लाभुकों को लाभ देने की पहल

इससे पहले हेमंत सोरेन सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन योजना लाने की पहल की है. योजना के पहले केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई पेंशन योजनाएं संचालित होती हैं. सभी पेंशन योजनाओं में अलग-अलग शर्त होने के कारण सीमित संख्या में लाभुकों का चयन हो पाता था. ऐसे में कई जरूरतमंद योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जा रहे थे. राज्य के हर जररूतमंद को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए ही सरकार ने पहले की विसंगतियों को दूर करते हुए यूनिवर्सल पेंशन योजना लाने की पहल की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp