Bokaro: सौविक मजूमदार को वेदांता आयरन एंड स्टील सेक्टर का CEO नियुक्त किया गया. है. दूसरी ओर वेदांता वैल्यू एडेड बिजनेस के डायरेक्टर रहे एनएल वटे को ईएसएल स्टील का सीइओ का पदभार दिया गया है. सौविक लगभग 25 वर्षों से समूह से जुड़े हुए हैं. उन्हें खनन, अन्वेषण, रसद, लोहा बनाने और व्यवसाय विकास सहित लौह और इस्पात क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है.
वटे को कई सालों का अनुभव
बता दें कि उन्हें 2019 में सेसा गोवा आयरन ओर बिजनेस का CEO नियुक्त किया गया था. FACOR के अधिग्रहण के बाद सौविक वेदांता के आयरन एंड फेरो अलॉयज बिजनेस का भी नेतृत्व कर रहे हैं. इसी तरह एनएल वटे को पिग आयरन, मैटलर्जिकल कोक, स्टील मेकिंग और वेस्ट हीट रिकवरी पॉवर प्लांट्स के क्षेत्र में काम करने का सालों का अनुभव है. वे अब ईएसएल स्टील के प्रमुख होंगे.
वेदांता ग्रुप के CEO सुनील दुग्गल ने कहा कि वेदांता में हमारा निरंतर प्रयास संगठन के भीतर से लीडर्स को विकसित करना है. मैं सौविक मजूमदार और एनएल वटे को इन जिम्मेदारियों के लिए बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि हम अपने आयरन और स्टील बिजनेस को सुरक्षा, पर्यावरण और सतत विकास पर अधिक जोर देने के साथ अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
इस ग्रुप का नेतृत्व करना था सपना
सौविक ने कहा कि मैं वेदांता के आयरन और स्टील सेक्टर के सीइओ के रूप में नामित होकर बहुत खुश हूं. जब मैं 1994 में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में संगठन में शामिल हुआ था, तभी से इस समूह का नेतृत्व करना मेरा सपना था. मुझ पर भरोसा करने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं.