युवाओं के बीच निराशा का माहौल
जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा युवाओं के बीच निराशा का माहौल छाया हुआ है, उसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. रोजगार बस एक चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है. कहा कि 3 साल बाद भी रेलवे का एग्जाम संपूर्ण नहीं हो पाया है, और ना ही उसके बाद कोई नई वैकेंसी निकली. जो भी परीक्षाएं हो रही हैं, वह भी केंद्र सरकार निष्पक्ष कराने में सक्षम नहीं है. पूंजी और बाहुबल के दम पर धांधली हो रही है और बच्चे पास कर रहे हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द शिक्षा के प्रति इस लचर रवैया को सही किया जाए और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करें.शिक्षा का हो रहा बाजारीकरण
विश्वविद्यालय अध्यक्ष वागीश सिंह ने कहा यह केंद्र सरकार पूर्ण रूप से पूंजीपति की सरकार है. यहां शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है. नए रोजगार के अवसर शून्य हो चुके हैं, और इस नई शिक्षा नीति को लाकर शिक्षा के क्षेत्र में भी बाजारीकरण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव शिवम सिंह, जिला महासचिव सूरज कुमार व अभिषेक कुमार ,जिला सचिव सोहित तिवारी, रमेश ,कुंदन स्वीटी कुमारी आदि अनेक एनएसयूआई के सभी साथी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-bihars-participants-showed-stamina-in-weight-lifting/">धनबाद : वेट लिफ्टिंग में बिहार के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम [wpse_comments_template]
Leave a Comment