धनबाद : नवजीवन अकादमी नुनुडीह में बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने पर्यावरणीय समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि आर एस पी. कॉलेज झरिया के प्रो डॉ. श्याम किशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि प्रो रामचंद्र कुमार थे. डॉ श्याम किशोर प्रसाद ने कहा कि बाल दिवस पर अगर आज के बालक– बालिकाएं पर्यावरण को लेकर विचार कर रहे हैं तो यह भावी पीढ़ी के लिए सार्थक कदम है. उन्होंने शिक्षा के माध्यम से बच्चों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने की बात कही. विशिष्ट अतिथि प्रो रामचंद्र कुमार ने जलवायु परिवर्तन एवं इसके दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए भावी पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए प्रकृति के साथ आदर सम्मत व्यवहार किये जाने की बात की. नवजीवन अकादमी के निर्देशक मिथिलेश दास ने कहा कि इस संस्थान का हमेशा ध्येय रहा है कि रचनात्मक सोच के साथ विद्यार्थियों को समाज की चुनौतियों के प्रति संवेदनशील बनाएं. यही कारण है कि बच्चों ने बाल दिवस के मौके पर पर्यावरण बचाओ - जीवन बचाओ का संदेश दिया. कार्यक्रम में जितेन्द देवगम, किरण, कायनात, प्रकाश, गौतम, आकाश, गणेश, नुपुर, लक्ष्मी, प्रियंका, क्रांति महतो एवं नवजीवन अकादमी के भारी संख्या में विद्यार्थी उपास्थित थे. यह भी पढ़ें : खान">https://lagatar.in/mines-department-team-raided-the-depot/">खान
विभाग की टीम ने डिपो में की छापेमारी [wpse_comments_template]
बाल दिवस पर पर्यावरण बचाओ विचार गोष्ठी

Leave a Comment