Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत राज्यभर में आंदोलनात्मक गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर गांव से जिला स्तर तक संगठित अभियान चलाया जाएगा.
निर्देश में कहा गया है कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 125 दिन का काम, समय पर मजदूरी भुगतान और उनके अधिकार सुनिश्चित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाए. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव स्तर पर नारे, सभाएं और जनसंपर्क के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करेंगे. अभियान के दौरान मनरेगा में व्याप्त अनियमितताओं, भुगतान में देरी और काम की कमी जैसे मुद्दों को उजागर किया जाएगा.
पत्र में काम मांगो अभियान से संबंधित व्यावहारिक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत कम से कम दस ऐसे मजदूरों की सूची बनाने को कहा गया है जिनके पास जॉब कार्ड है और जिन्हें काम की आवश्यकता है. संबंधित पंचायत कार्यालय में जाकर फॉर्म छह भरवाने, रसीद लेने और उसकी प्रति सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. यदि पंचायत कार्यालय बंद मिले तो प्रखंड विकास अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा गया है.
प्रदेश कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभियान की प्रगति रिपोर्ट समय समय पर जिला कांग्रेस अध्यक्षों के माध्यम से प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी, ताकि इसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक पहुंचाया जा सके. पार्टी का कहना है कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों का कानूनी अधिकार है और इसके संरक्षण के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक संघर्ष करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment