Search

धनबाद में 'सेव द गर्ल चाइल्ड' सप्ताह का फैसला

Dhanbad : जिले में `सेव द गर्ल चाइल्ड` सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. 28 मार्च को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह फैसला हुआ. बैठक उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में यह बैठक हुई. न्यायिक प्रक्रिया : उन्होंने बताया कि बैठक में बरवाअड्डा में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन पकड़े जाने के संबंध में न्यायिक प्रक्रिया प्रारम्भ करने के बारे में भी बात हुई. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, एपीपी मो. जोउद हुसैन, सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विकास राणा, सचिव आईएमए डॉ सुशील कुमार, डॉ प्रणय कुमार पूर्वे, डॉ मनीष कुमार, डॉ अपूर्वा कुमार दत्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए . यह भी पढ़ें : श्रमिक">https://lagatar.in/dhanbad-business-worth-crores-stalled-due-to-strike-of-trade-unions/">श्रमिक

संगठनों की हड़ताल से ठप हुआ करोड़ों का कारोबार [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp