Search

कोडरमा : गांधी उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव

Koderma :  गांधी उच्च विद्यालय में धूमधाम से सावन महोत्सव मनाया गया. सावन महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजिक किया गया. इस दौरान अभिभावक माताओं की उत्सुकता देखते बन रही थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. खुशबू , लक्ष्मी और जाह्नवी ने सावन आधारित कजरी गीतों पर आकर्षक एकल नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं ठुमरी और बचरा गीतों पर महादेव पार्वती, राधा-कृष्ण के प्रतीक पर सान्या,  नंदिनी, सृष्टि, जूही, अभिलाषा, कहकसा, नाज, तरन्नुम ने ग्रुप डांस कर अभिभावक और दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया. (पढ़ें, मोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-the-success-of-chandrayaan-3-has-proved-that-some-sun-of-determination-rises-even-on-the-moon/">मोदी

के मन की बात : चंद्रयान-3 की सफलता ने साबित किया संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं…)

झूला सजाओ में स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

छात्राओं ने रंगोली बनाओ, मेंहदी रचना और झूला सजाओ प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी, पूनम, संगीता और पीयूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं स्नेहा, अलका, रोशन और ओंकार दूसरे स्थान पर रहे.  मेंहदी रचना में सृष्टि और अभिलाषा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किये. इसी तरह झूला सजाओ में विद्यालय के छात्रों ने बाजी मार ली. नीरज, दीपक और मनोज ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं ओंकार, गौतम और सागर की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया. सभी विजेताओं को प्रिसिंपल निशा भारद्वाज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : शुभ">https://lagatar.in/rahul-kashyap-director-of-shubh-party-organiser-receives-aakar-excellence-award/">शुभ

पार्टी ऑर्गेनाइजर के डायरेक्टर राहुल कश्यप को मिला आकार उत्कृष्टता पुरस्कार

सनातन संस्कृति के चिर काल से जुड़ा है सावन का महत्त्व 

निशा भारद्वाज ने कहा कि सावन समृद्धि का प्रतीक है. इस माह का महत्त्व सनातन संस्कृति के चिर काल से जुड़ा है . बच्चे अपनी संस्कृति से आबद्ध रहें, त्यौहार की महत्ता को समझें, चैती कजरी, बचरा गीतों की परंपरा और संगीत की मधुरता को जिंदा रखना भी भावी पीढ़ी की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है. आगे कहा कि सबसे अहम तथ्य है कि इस तरह के आयोजन से लोगों में उल्लास और उमंग भर जाता है. विद्यालय ऐसे अनेक अवसरों को जश्न के साथ मनाता रहेगा. आगे कहा कि यह विद्यालय शहर वासियों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है.

कार्यक्रम में कई लोग रहे उपस्थित

इस सुनहरे अवसर पर शिक्षिकाओं ने भी मेंहदी से अपने हाथों को सजाया. वहीं पुरुष शिक्षक भी झूले का आनंद उठाने में पीछे नहीं रहे. पूरे ही कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व छात्र प्रीतम भैया ने किया. पूरे कार्यक्रम के उद्घोषक का कार्य छात्रा अंशु के ने किया. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में बिनोद दास, प्रवीन शंकर, अरुण पाल, ज्योत्षना नीरज टोप्पो, अंजली श्रीवास्तव, चंद्रश्वेता अजय कुमार, शिव शंकर भगत और रामाधीन यादव के साथ गायत्री समाज के कई योग शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/extended-deputation-period-of-1536-policemen-deputed-in-deoghar/">देवघर

में प्रतिनियुक्त 1536 पुलिसकर्मियों की बढ़ायी गयी समयावधि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp