Search

सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, घुटने पर बैठकर धवल ने पहनाया रिंग

LagatarDesk :   इंडियन आइडल 12 की सेकेंड रनरअप सायली कांबले ने सगाई कर ली है. सायली ने मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड धवल से सगाई की है. धवल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसमें सायली और धवल अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रहे हैं. सायली ने पीच कलर का गाउन पहना है. वहीं धवल ने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी है. सायली और धवल एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं. सायली ने सगाई में मेहंदी भी लगाई है.

धवल ने फोटो के साथ लिखा रोमांटिक कैप्शन

धवल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हंसने के लिए, मुश्किल समय पर आपको उठाने के लिए और जीवन भर बिना शर्त तुम्हे प्यार करने के लिए साथ रहूंगा. आखिरी सांस तक तुम्हे प्यार करता रहूंगा..”
https://www.instagram.com/p/CXvw6P1IPqK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CXvw6P1IPqK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Dhawal (@dhawal261192)

घुटने पर बैठकर धवल ने सायली को पहनाया अंगूठी

सोशल मीडिया पर सायली और धवल की जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें धवल ने सायली को अंगूठी पहनाने के लिए घुटने के बल नीचे बैठे हुए नजर आ रहे हैं. सगाई के इस खास मौके पर कपल ने एक साथ रोमांटिक डांस भी किया.
https://www.instagram.com/tv/CXxlH-2j6WE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CXxlH-2j6WE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by 𝗔𝗥𝗨𝗡𝗜𝗧𝗔 𝗞𝗔𝗡𝗝𝗜𝗟𝗔𝗟🔘 (@arunita_______kanjilal)

इंडियन आइडल के दोस्त भी हुए शामिल

सयाली की सगाई में इंडियन आइडल 12 के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए थे.  निहाल टौरो, अंजलि गायकवाड़ और नचिकेत लेले सायली की सगाई में आये थे. लेकिन आशीष कुलकर्णी, पवनदीप राजन  और अरुणिता कंजीलाल  इस फंक्शन में नहीं आये. सूत्रों की मानें तो पवनदीप और अरुणिता फिलहाल मुंबई में ही हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते वह अपनी दोस्त की सगाई में शामिल नहीं हो पाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp