Search

गौतम अडानी की झोली में आयी एसबी एनर्जी, 26000 करोड़ में डील हुई पूरी, अंबानी को देंगे कड़ी टक्कर

LagatarDesk :   गौतम अडानी ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेला है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने एसबी एनर्जी को खरीद लिया है. यह डील 3.5 अरब डॉलर यानी करीब 26000 करोड़ कैश में पूरा हुआ है. यह भारत के रिन्यूएबल सेक्टर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी डील है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है.

अडानी ग्रीन की क्षमता में 5 गीगावाट का होगा इजाफा

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा डेवलपर एजीईएल ने एसबी एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड के अधिग्रहण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस अधिग्रहण से अडानी ग्रीन की क्षमता में 5 गीगावाट का इजाफा होगा. कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर, विंड और सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसे भी पढ़े : पत्रकार">https://lagatar.in/on-the-death-of-journalist-baijnath-mahato-congressmen-including-cm-his-press-advisor-expressed-grief/">पत्रकार

बैजनाथ महतो के निधन पर सीएम, उनके प्रेस सलाहकार सहित कांग्रेसियों ने जताया शोक

एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप की थी हिस्सेदारी

बता दें कि एसबी एनर्जी की अब एजीईएल की 100 फीसदी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गयी है. इससे पहले एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप  और भारती ग्रुप की हिस्सेदारी 80 और 20 फीसदी हिस्सेदारी थी. बता दें कि इससे पहले एसबी एनर्जी की Canadian Pension Plan Investment Board (CPPIB) से बातचीत कर रही थी. लेकिन कुछ मतभेद होने के कारण यह डील पूरी नहीं हो पाई थी.

 अडानी ग्रीन एनर्जी 20 अरब डॉलर करेगी निवेश

पिछले हफ्ते गौतम अडानी ने एलान किया था कि अगले 10 सालों में अडानी ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी  प्रोडक्शन में 20 अरब डॉलर निवेश करेगी. इस डील के कारण कई सेक्टर्स में रोजगार पैदा होंगे. इसे भी पढ़े : GOOD">https://lagatar.in/good-news-200-city-buses-will-run-in-capital-ac-will-also-be-available/">GOOD

NEWS: राजधानी में चलेंगी 200 सिटी बसें, AC का भी मिलेगा आनंद

अंबानी ने भी किया था 10 अरब डॉलर निवेश का एलान

बता दें कि मुकेश अंबानी  ने कुछ दिन पहले रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर एलान किया था. अंबानी ने कहा कि तीन साल में कंपनी 10 अरब डॉलर यानी करीब 75,000 करोड़ निवेश करेगी. ऐसे में अडानी अंबानी कोे कड़ी टक्कर दे सकते हैं. इसे भी पढ़े : सुनील">https://lagatar.in/sunil-tiwari-filed-bail-petition-in-the-high-court-bail-has-been-rejected-by-the-lower-court/">सुनील

तिवारी ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, निचली कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी है बेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp