Search

SBI और HDFC बैंक ने ग्राहकों को किया सचेत, आज रात बंद रहेगी नेट बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा

LagatarDesk : अगर आप भी SBI या HDFC">https://www.hdfcbank.com/">HDFC

बैंक के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दोनों बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. आज रात दोनों बैंकों की कई सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी. यदि आपको भी नेटबैंकिग, यूपीआई आदि से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज दिन में ही निपटा ले. 

SBI ने ट्वीट करके दी जानकारी

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने भी अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने ट्वीट करके कहा है कि 7 मई की रात 10:15 बजे से 8 मई सुबह 1:45 बजे तक शिड्यूल मेंटेनेंस का काम चलेगा. जिसके कारण SBI के ग्राहक INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ग्राहकों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए यह काम किया जा रहा है. 

एचडीएफसी ने ग्राहकों को भेजा मेल

HDFC बैंक ने ग्राहकों को ई-मेल भेज कर अलर्ट किया. बैंक ने मेल में कहा है कि शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सेवाएं आज रात 2 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी. यानी 8 मई 2021 को 2 एम से 5 एम तक इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/HDFC-Maintenance-300x169-1-1.jpg"

alt="" class="wp-image-61061" />

एटीएम से निकाल सकेंगे कैश

बैंक ने कहा है कि ग्राहक एटीएम से कैश की निकासी कर सकेंगे.  बैंक ने अपने ग्राहकों को पहले से इस बारे में जानकारी दे दी है,  ताकि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पहले ही नेट बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकें.

समय-समय पर बैंक सेवाएं बेहतर बनाने के लिए करते हैं काम

इससे पहले भी बैंक ने 3 और 4 फरवरी को शेड्यूल मेंटेनेंस का काम किया था. जिसके कारण नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा बाधित हुई थी. बता दें कि नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप की सेवाएं बेहतर बनाने के लिए बैंक">https://lagatar.in/">

लगातार मेंटेनेंस करते रहते हैं ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी इन सेवाओं का आनंद ले सकें.

आरबीआई ने रोकी थी डिजिटल लॉन्चिंग

RBI ने नवंबर माह में HDFC बैंक की सभी डिजिटल लॉन्चिंग को रोकने का आदेश दिया था. एचडीएफसी बैंक की डिजिटल कामकाज में परेशानी के कारण इसे रोका गया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp