Search

SBI ग्राहक अब ऑनलाइन भी रजिस्टर करा सकेंगे नॉमिनी, बैंक ने दी जानकारी

LagatarDesk : अगर आपका भी अकाउंट SBI में है तो यह खबर आपके लिए है. SBI ने ट्वीट करके कहा है कि अब ग्राहक ब्रांच के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी नॉमिनी रजिस्टर करा सकते हैं. SBI  पहली बार अपने ग्राहकों को नॉमिनी का नाम रजिस्टर करने की ऑनलाइन सुविधा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ग्राहक http://onlinesbi.com">http://onlinesbi.com">http://onlinesbi.com

  पर लॉगइन कर नॉमिनी रजिस्टर करा सकते हैं.

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

SBI ने ट्वीट में बताया कि हमारे पास एक अच्छी खबर है. अब SBI ग्राहक हमारी शाखा में जाकर या http://onlinesbi.com">http://onlinesbi.com">http://onlinesbi.com

पर लॉग इन करके अपना नॉमिनी रजिस्टर कर सकते हैं. यह सर्विस सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलेगी. इसमें घर बैठे नॉमिनी को रजिस्टर किया जा सकता है.

जल्द रजिस्टर करा लें नॉमिनी का नाम

किसी भी अकाउंट में नॉमिनी होना बहुत जरूरी है. अगर आपने भी अभी तक नॉमिनी रजिस्टर नहीं कराया है तो जल्द करा लें. आप यह काम अब घर बैठे भी कर सकते हैं. या फिर अपने ब्रांच जाकर नॉमिनी रजिस्टर करा सकते हैं.

नॉमिनी नहीं होने पर भविष्य में हो सकती है परेशानी

किसी भी बैंक अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है. अगर दुर्भाग्यवश अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो बैंक में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है. अगर अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं है तो अकाउंट में जमा पैसा निकालने में काफी परेशानी होती है. इसलिए मुश्किलों से बचने के लिए नॉमिनी का नाम रजिस्टर जरूर करा लें.

इसे भी पढ़े : पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-saryu-rai-and-son-of-c-m-corona-positive/51833/">पूर्व

मंत्री सरयू राय और सीएम के बेटे कोरोना पॉजिटिव

नॉमिनी के नाम में कर सकते हैं बदलाव

नॉमिनी के रूप में माता-पिता, पत्नी-पति या बच्चे का नाम रजिस्टर कराया जा सकता है. जब आप बच्चे को नॉमिनी बनाते है तो उसके लिए किसी अभिभावक का नाम भी देना पड़ता है. ग्राहक एक से ज्यादा लोगों को भी नॉमिनी बना सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट की स्थिति में अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर फर्स्ट होल्डर का हक होता है. इसके बाद ही नॉमिनी को हक मिलेगा. अगर आप अपने अकाउंट के नॉमिनी को बदलना चाहते हैं तो आप बदल सकते हैं.

Follow us on WhatsApp