LagatarDesk: SBI अपने ग्राहकों को स्पेशल सर्विस दे रही है. अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं, तो चेक, डिमांड ड्राफ्ट, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म डिपॉजिट रसीद, पे ऑर्डर का पिक अप घर में ही पहुंच जायेगा. इसके लिए ग्राहकों को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसी सुविधाएं SBI अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है. SBI ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी.
बैंक ने बताया कि इस नयी सुविधा से ग्राहकों को अब घर के दरवाजे पर बैंकिंग सर्विस मिलेगी. इस सर्विस के तहत ग्राहकों को कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, ड्राफ्ट की डिलीवरी, चेक पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्यूमेंट का पिकअप, फार्म-15 का पिकअप जैसी बैंक की कई सुविधाएं मिलती हैं.
इसे भी देखें:
सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्राहक ये करें
बैंक की ये सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक के ऐप, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा. ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कॉल कर सकते है. बैंक की इस नयी सर्विस के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक बैंक के ब्रांच में भी जा कर जानकारी प्रप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 42 फीसदी बढ़ा चीनी का उत्पादन : ISMA
किसे मिलेगी यह सुविधा
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए चेक जमा करने, पैसे निकालने और जमा करने से लेकर जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी सुविधाओं को घर पर ही उपलब्ध कराया जाता है. डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आयेगा और आपके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा. इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और दृष्टिबाधित लोगों को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी. Joint Account वाले ग्राहक को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही Minor ( जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो) और करेंट अकाउंट वाले ग्राहकों को डोरस्टेप की सुविधा नहीं मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:अडानी ने रोका सौरभ गांगुली वाला अपने तेल का विज्ञापन