Search

SBI के ग्राहकों को अब पेट्रोल भरवाना पड़ेगा सस्ता, SBI-IOCL ने लॉन्च किया Rupay Debit Card

LagatarDesk: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने Contactless Rupay Debit Card लॉन्च किया.  इसे देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के साथ मिलकर किया है. देश में कोई भी ग्राहक किसी भी SBI  के होम ब्रांच पर जाकर यह कार्ड ले सकते हैं. बैंक ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है. इस Contactless Card के जरिये 5 हजार रुपये तक का भुगतान एक टैप में किया जा सकेगा. इस कार्ड की मदद से ग्राहक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने से भी फायदा मिलेगा. इसेक साथ ही ग्राहकों को अन्य चीजों पर भी फायदा मिलेगा. ग्राहकों को मूवीज और ग्रॉसरी की खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलेंगे. इस प्वाइंट्स को मूवीज और ग्रॉसरी जैसे खर्चों के लिए आप बाद में रिडीम कर सकते हैं. इसे भी पढे़ं:शेयर">https://lagatar.in/record-closing-of-stock-market-sensex-closed-at-689-nifty-at-14347-level/16351/">शेयर

बाजार की रिकार्ड क्लोजिंग, Sensex 689 पर बंद, Nifty 14347 स्तर पर

खरीदारी पर 0.75 फीसदी लॉयल्टी प्वॉइंट्स

SBI  द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर ग्राहकों को 0.75 फीसदी लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे. कार्ड के जरिये हर महीने तेल खरीदने को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है. इस कार्ड के इस्तेमाल से सिर्फ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर तेल खरीदने पर लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे. इसे भी पढे़ं:पलामू:">https://lagatar.in/palamu-dry-run-started-before-vaccination-deputy-commissioner-took-stock-of-preparations/16349/">पलामू:

वैक्सीनेशन के पूर्व ड्राई रन प्रारंभ, उपायुक्त ने लिया तैयारी का जायजा

सुरक्षित और सुविधाजनक है कार्ड : SBI  चेयरमैन

SBI  के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा ने कहा है कि ‘टैप एंड पे’ टेक्नोलॉजी वाले कार्ड से ग्राहकों को कई आकर्षक फायदे मिलेंगे. कार्डधारकों को पेट्रोल खरीदने पर रिवार्ड का अनुभव मिलेगा. यह कार्ड सुरक्षित और सुविधाजनक है. जिससे ग्राहकों को दैनिक खरीदारी के भुगतान में आसानी होगी. इसे भी पढे़ं:एनएच">https://lagatar.in/ramgarh-bolero-auto-collision-near-nh-33-kuju-two-people-including-woman-dead/16344/">एनएच

33 कुजू के समीप बोलेरो-ऑटो में टक्कर, महिला सहित दो लोगों की मौत  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp