बाजार की रिकार्ड क्लोजिंग, Sensex 689 पर बंद, Nifty 14347 स्तर पर
खरीदारी पर 0.75 फीसदी लॉयल्टी प्वॉइंट्स
SBI द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर ग्राहकों को 0.75 फीसदी लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे. कार्ड के जरिये हर महीने तेल खरीदने को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है. इस कार्ड के इस्तेमाल से सिर्फ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर तेल खरीदने पर लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे. इसे भी पढे़ं:पलामू:">https://lagatar.in/palamu-dry-run-started-before-vaccination-deputy-commissioner-took-stock-of-preparations/16349/">पलामू:वैक्सीनेशन के पूर्व ड्राई रन प्रारंभ, उपायुक्त ने लिया तैयारी का जायजा
सुरक्षित और सुविधाजनक है कार्ड : SBI चेयरमैन
SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा ने कहा है कि ‘टैप एंड पे’ टेक्नोलॉजी वाले कार्ड से ग्राहकों को कई आकर्षक फायदे मिलेंगे. कार्डधारकों को पेट्रोल खरीदने पर रिवार्ड का अनुभव मिलेगा. यह कार्ड सुरक्षित और सुविधाजनक है. जिससे ग्राहकों को दैनिक खरीदारी के भुगतान में आसानी होगी. इसे भी पढे़ं:एनएच">https://lagatar.in/ramgarh-bolero-auto-collision-near-nh-33-kuju-two-people-including-woman-dead/16344/">एनएच33 कुजू के समीप बोलेरो-ऑटो में टक्कर, महिला सहित दो लोगों की मौत

Leave a Comment