Search

एसबीआई ने ग्राहकों को दी राहत , बैंक जाने से पहले जान लें, अब कितना निकाल सकते हैं कैश

LagatarDesk :  अगर आपका भी अकाउंट एसबीआई में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल बैंक ने कैश विड्रॉल लिमिट में बड़ा बदलाव किया है. ऐसे में बैंक जाने से पहले जानना जरूरी है कि अब आप कितना पैसा की निकासी कर सकते हैं. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है.   बैंक ने एक दिन में खाते से कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है.

30 सितंबर तक नये नियम होंगे प्रभावी

नये नियमों के मुताबिक, आप विड्रॉल फॉर्म के जरिये नॉन होम ब्रांच से एक दिन में 25000 रुपये तक निकाल सकते है. वहीं नॉन-होम ब्रांच से एक दिन में चेक के जरिये अधिकतम 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. थर्ड पार्टी चेक के जरिये एक दिन में 50 हजार रुपये कैश निकाल सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. SBI के यह नियम आज से ही लागू हो गये हैं. हालांकि यह नियम सीमित समय के लिए हैं. यह 30 सितंबर 2021 तक ही लागू रहेंगे.

नये नियमों के लिए शर्तें लागू

बैंक ने कैश निकालने के नये नियमों के साथ कुछ  शर्तें भी लागू की है. बैंक की जानकारी के अनुसार, थर्ड पार्टी विड्रॉल फॉर्म के जरिये कैश नहीं निकाल सकते हैं. थर्ड पार्टी केवल चेक के जरिये पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा कैश निकालने के लिए थर्ड पार्टी का केवाईसी डॉक्युमेंट भी जरूरी है.

SBI ने नियमों को आसान क्यों किया

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बैंक ने शाखाओं में कई बदलाव किए है. अब बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलती है. बैंक में अभी 50 फीसदी स्टाफ ही काम कर रहे हैं. एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp