ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए बैंक ने बदले नियम
बैंक के नियम बदलने के बाद ग्राहस अब किसी भी नंबर से बैंक की सर्विस नहीं ले पायेंगे. ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए एसबीआई ने योनो एप में यह नया अपग्रेड किया है. इस नये अपग्रेडेशन से ग्राहकों का ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा. साथ ही ग्राहक ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने से भी बचेंगे. इसे भी पढ़े : KMC">https://lagatar.in/kmc-elections-bjp-demands-re-election-from-the-commission-says-tmc-looted-votes-with-the-connivance-of-police/">KMCचुनाव : BJP ने दोबारा चुनाव कराने की आयोग से की मांग, कहा- पुलिस की मिलीभगत से TMC ने वोटों की लूट की
बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी
बैंक अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है. बैंक ने लिखा कि ग्राहक नये रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें जिसमें उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है. यानी अब एसबीआई योनो अकाउंट होल्डर को किसी अन्य नंबर से लॉग इन करने का प्रयास करने पर कोई ट्रांजैक्शन करने की अनुमति नहीं देगा. https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1472061472830152704बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के भी नियम बदले
एटीएम धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसबीआई ने कुछ दिन पहले एटीएम ऑपरेशन की सिक्योरिटी को भी अपग्रेड किया था. इस अपग्रेड के बाद आप जब एटीएम से 10 हजार या उससे अधिक रुपये निकालने जायेंगे तो बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसे एटीएम मशीन में टाइप करना होगा. ओटीपी डालने के बाद ही आप एटीएम से कैश निकाल पायेंगे. जबकि 9,999 या इससे कम रुपये निकालने वाले ओटीपी नहीं बताना होगा. इसे भी पढ़े : राखी">https://lagatar.in/rakhi-sawant-raised-the-veil-from-this-matter-why-does-she-tolerate-her-husbands-insolence/">राखीसावंत ने किया खुलासा, आखिर क्यों करती हैं अपने पति की बदतमीजी बर्दाशत [wpse_comments_template]
Leave a Comment